May 10, 2024

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबियत नाजुक, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में वेंटीलेटर पर

लखनऊ।  मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबियत बेहद नाजुक है।  उनका लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार राज्यपाल लालजी टंडन को वेंटिलेटर पर रखा गया है।  


राज्यपाल लालजी टंडन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर के रहने वाले हैं।  फिलहाल, वह 10 दिनों की छुट्टी पर लखनऊ आए हुए थे।  तय कार्यक्रम के अनुसार, लालजी टंडन को 19 जून को वापस भोपाल पहुंचना है।  इस बीच तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 


राज्यपाल लालजी टंडन को 11 जून को पेशाब में दिक्कत के साथ बुखार होने पर परिजनों ने उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।  शुरुआती पड़ताल में डॉक्टरों को पेशाब में संक्रमण का पता चलने पर इलाज शुरू कर दिया।   इस दौरान उनकी तबियत में सुधार हुआ. बुखार की वजह से उनकी कोरोना जांच भी हुई।  यह रिपोर्ट नेगिटिव आई। 


अब पता चला है कि राज्यपाल लाल जी टंडन के लीवर में दिक्कत पाए जाने पर सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया।  प्रोसीजर के उपरांत पेट में रक्तस्राव बढ़ गया।  रक्तस्राव के चलते राज्यपाल इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया।  ऑपरेशन के बाद उनको आईसीयू में रखा गया था।  सोमवार को राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक हो गई है।  राज्यपाल को फिलहाल वेंटिलेटर पर रखा गया है। 


पता चला है कि आज लालजी टंडन को फेफड़े, किडनी और लीवर में दिक्कतों के चलते वेंटिलेटर पर रखा गया है।  उनकी डायलिसिस भी की जा रही है।  उनकी स्थिति अभी गंभीर, मंगर नियंत्रण में है और उनको क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की टीम की कड़ी निगरानी में रखा गया है। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version