May 16, 2024

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा में किन्नर भी हो रहे शामिल

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती प्रक्रिया में किन्नर उम्मीदवार भी शामिल हो रहे हैं. शुक्रवार को राजधानी में भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने 7 किन्नर कोटा स्टेडियम पहुंचे. साल 2018 में तत्कालीन रमन सरकार ने किन्नर समाज को सरकारी नौकरियों में स्थान देने का फैसला लिया था. जिसेक बाद पुलिस भर्ती प्रक्रिया में किन्नर उम्मीदवार शामिल हुए हैं.

कोटा स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया का फिजिकल टेस्ट हो रहा है. बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा अपनी किस्मत आजमाने यहां पहुंचे थे. जनरपट ने युवाओं से बात की तो कुछ पुलिस में सेवा देने के लिए उत्साहित नजर आए. कुछ युवाओं का कहना था कि उनके पास नौकरी नहीं है इसलिए वे टेस्ट देने आए हैं

रायपुर के एसएसपी अजय यादव ने बताया कि रायपुर रेंज में 12 हजार अभ्यर्थियों ने आरक्षक भर्ती के लिए आवेदन दिया है. फिजिकल टेस्ट में 5 इवेंट होने हैं. इसमें 100 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप, शॉर्ट पुट, हाई जंप और 800 मीटर दौड़ शामिल हैं. एसएसपी अजय यादव ने जनरपट को बताया कि भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष हो रही है. उन्होंने जनरपट के जरिए अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी अफवाह में न पड़ें.

वर्ष 2017 में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी गई थी. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आरक्षक भर्ती प्रक्रिया का आयोजन 2021 में होना था. जिसकी शुरुआत 28 जनवरी से हो चुकी है और यह 12 फरवरी तक चलेगी.

error: Content is protected !!