May 4, 2024

सचिन से प्रेरित होकर गांव में बना डाली मूर्ति : मुंबई पहुंचकर न मिल पाने का मलाल, बेटियों ने सोनू सूद को बांधी राखी

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में छोटे से गाँव देवगहन के निवासी लोकेंद्र साहू अपनी दो बेटियों को लेकर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को राखी बांधने उनके निवास मुंबई बांद्रा पहुंच गए।लोकेंद्र अपनी बेटियों की ओर से पिछले चार सालों से राखी पर सचिन तेंदुलकर को राखी पोस्ट करते आ रहे हैं, लेकिन आज तक कभी सचिन की तरफ से इनके पोस्ट का कोई जवाब नहीं आया है।  बावजूद इसके तेंदुलकर के प्रति उनका लगाव कम नहीं हुआ।  यही वजह है कि अपनी दो बेटी और पत्नी के साथ लोकेंद्र साहू अपने गांव देवगहन से कोसों दूर सचिन से मिलने उनके निवास मुंबई बांद्रा पहुंच गए हैं।  मुंबई में उनकी दोनों बेटी राखी की थाली सजाकर गेट के सामने सचिन के बाहर निकलने का इंतजार करते रहे, ताकि वे अपने हाथों से सचिन को राखी बांध सकें। हालांकि यह अब तक सम्भव नहीं हो पाया हैं। बावजूद इसके इस परिवार को उम्मीद हैं कि सचिन के हाथों में उनकी बेटियां कभी न कभी राखी जरूर बांधेगी। 

समाजसेवी और अभिनेता सोनू सूद को इस बात की जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने इस परिवार को घर बुलाया और उनसे राखी भी बंधवाई. वह घर के बाहर उनसे मिले और छत्तीसगढ़ आने का वादा भी किया. साथ ही छत्तीसगढ़ के इस परिवार के द्वारा हाथों से बनाई गई छत्तीसगढ़ी व्यंजन को भी उन्होंने चखा और छत्तीसगढ़ के व्यंजन की काफी तारीफ भी की। 

देवगहन गांव की तान्या और पूजा के पिता लोकेंद्र साहू और उनका पूरा परिवार सचिन के इतने बड़े फैन हैं कि पूरा परिवार इनके लिए समर्पित है. वे गांव के बच्चों को मुफ्त में क्रिकेट की शिक्षा खुद देते हैं, साथ ही फ्री क्रिकेट किट भी देते हैं. गांव में क्रिकेट को लेकर उन्होंने एक बेहतरीन माहौल तैयार किया है।   

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!