May 10, 2024

IG रतन लाल डांगी ने किया पदभार ग्रहण, कहा- शांतिपूर्ण चुनाव करवाना प्राथमिकता, ट्रैफिक में किया जाएगा सुधार

रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज (रायपुर जिला) रतनलाल डांगी ने सी-4 बिल्डिंग में शनिवार को पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को शातिंपूर्ण कराना प्राथमिकता होगी।

वहीं शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए कार्य करेंगे। शहर में अपराधों पर नियंत्रण को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री और डीजीपी द्वारा दिए गए निर्देश पर काम शुरू कर दिया गया है। इस दौरान एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। पदभार के दौरान एएसपी, डीएसपी भी मौजूद रहे।

आइजी डांगी ने कहा कि शहर और जिले के मुद्दों को लेकर वे पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। जो भी मुद्दे आएंगे उस पर कैसे काम किया जाए उस पर फोकस रहेगा। एक दिन पहले मुख्यमंत्री और डीजीपी ने बैठक लेकर जुआ, सट्टा, आनलाइन गेम्बलिंग, अवैध शराब, अपराध पर सख्ती से अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। जिस पर काम करना शुरू कर दिया गया है।

  • आइजी डांगी ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को प्राथमिकता में रखा गया है। शनिवार और रविवार को शहर में कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति होती है। बैठककर सुधार के लिए योजना तैयार करेंगे। आम जनता को ट्रैफिक जाम की स्थितियों का सामना न करना पड़े, इसका ध्यान रखकर प्रयास किया जाएगा।
  • आइजी ने कहा कि वे नहीं मानते कि कोई बड़ी चुनौती होगी। जो भी सामने आएगा मिलजुलकर हल किया जाएगा। मामलों को हल करने में पुराना अनुभव काम आएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के पास काफी अनुभव हैं। कई बड़े जिलों में उन्होंने कार्य किया है। बिलासपुर में साथ में काम किए हैं, कार्यप्रणाली से वाकिफ हैं।
error: Content is protected !!
Exit mobile version