January 23, 2026

हाथी के हमले से पति की हुई मौत, मुआवजा लेने ऑफिस पहुंच गईं 6 पत्नियां, वन विभाग हैरान किसे दें पैसा

jashjash

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। इस अजब गजब मामला के बाद वन विभाग भी हैरान है कि आखिर असली हकदार है कौन और मुआवजे की राशि किसे दी जाए। मामला पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के बालाझर चिमटा पानी गांव का है। यहां कुछ दिनों पहले एक ग्रामीण की हाथी के हमले से मौत हो गई थी। मृतक सालिक राम टोप्पो के परिवार को सरकार की तरफ से मुआवजा मिलना है। इस मुआवजे को लेने के लिए सालिक राम टोप्पो की 6 पत्नियां और उसके बच्चे वन विभाग के ऑफिस पहुंचे तो सभी हैरान होगए।

अब मुआवजे को लेकर बड़ा ही अजीब विवाद खड़ा हो गया है। वन विभाग के ऑफिस पहुंची सभी महिलाएं खुद को सालिक राम टोप्पो की पत्नी बता रही हैं। वन विभाग अब हैरान है कि असली पत्नी कौन है और मुआवजा किसे मिलना चाहिए।

गांव वालों ने बताई कहानी
सालिक राम टोप्पो की मौत के बाद 6 पत्नियां सामने आने से गांव में हड़कंप मच गया है। इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों ने अलग ही कहानी बताई है। ग्रामीणों का कहना है कि सालिक राम ने अलग-अलग समय में सभी छह महिलाओं से शादी की थी। वह हर महिला के साथ करीब 2 से 3 साल तक रहा इस दौरान उसके बच्चे भी हुए। हाथी के हमले से पहले सालिक चिमटा पानी गांव में अपनी एक पत्नी और उसके बेटे भागवत टोप्पो के साथ रह रहता था।

हालांकि अब मृतक की सभी पत्नियां वन विभाग ऑफिस पहुंचकर शासन से मुआवजे की मांग कर रही हैं। वन विभाग के ऑफिस पहुंची सभी महिलाओं ने दावा किया है कि जल्द से जल्द इस बात का प्रमाण दे सकती हैं कि वह मृतक सालिक राम टोप्पो की पत्नी हैं।

क्या कहा अधिकारियों ने
इस मामले को लेकर वन परिक्षेत्राधिकारी कृपा सिंधु पैंकरा ने बताया कि हाथी के हमले में मृतक परिवार को जनहानि का मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है। मृतक सालिक राम टोप्पो का मुआवजा लेने के लिए 6 पत्नियां अपने बच्चों और दामाद के साथ पहुंची हैं। सभी मुआवजे की राशि मांग रही हैं। हालांकि पंचायत सरपंच की सहमति के आधार पर और जांच के अनुरूप ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी महिलाएं जल्दी से जल्दी अपने पक्ष में मृतक की पत्नी होने का प्रमाण पत्र लाने की बात कर रही हैं। आवश्यक दस्तावेज लाने में जो भी महिला सफल होगी, उसी के पक्ष में मुआवजा राशि के लिए प्रकरण बनाया जाएगा।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!