CG : बाजार से गायब हुआ सोना-चांदी ! ; दामों में हर घंटे उछाल से बढ़ी टेंशन, जानिए पूरा मामला
रायपुर/भोपाल। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और मध्य प्रदेश के भोपाल में सोना और चांदी के लगातार बढ़ते दामों ने सर्राफा बाजार में हड़कंप मचा दिया है. कीमती धातुओं के रेट में हर घंटे हो रहे इज़ाफे के चलते अब खुले बाजार से सोना लगभग गायब हो गया है. आभूषण की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी हुई है, हर कोई दरें और बढ़ने से पहले खरीदारी पूरी कर लेना चाहता है. जानकारी के अनुसार, कच्चे सोने और चांदी की भारी मांग के कारण स्थानीय बाजारों में सप्लाई ठप हो गई है. पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि एमसीएक्स (MCX) पर तय रेट की तुलना में खुले बाजार में सोना 8 से 10 हज़ार रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा बिक रहा है.
एक्सपर्ट का क्या कहना है?
अखिल भारतीय ज्वैलरी एसोसिएशन के डायरेक्टर आशीष कोठारी ने बताया कि, “दिन–प्रतिदिन बढ़ते रेट के कारण लोग लगातार सोना खरीद रहे हैं. निवेशक और आम उपभोक्ता दोनों ही सुरक्षित निवेश के रूप में सोना खरीदने में जुटे हैं, जिससे बाजार में सोने की भारी कमी देखने को मिल रही है.”
हर घंटे बढ़ रहे हैं सोना–चांदी के दाम.
खुले बाजार में सोना एमसीएक्स से ₹8,000–₹10,000 महंगा.
ज्वैलरी शोरूमों पर खरीदारों की लंबी कतारें.
सप्लाई घटने से बाजार में सोना लगभग गायब.
विशेषज्ञों का अनुमान – दीपावली तक जारी रहेगी तेजी
विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डॉलर की मजबूती, वैश्विक अनिश्चितताओं और शेयर बाजार की गिरावट के कारण सोने–चांदी के दामों में यह तेजी जारी है. अनुमान है कि दीपावली और शादी–विवाह के सीजन तक यह रफ्तार और तेज़ हो सकती है.
