May 7, 2024

भारत-चीन झड़प में शहीद हुआ छत्तीसगढ़ का बेटा गणेश कुंजाम

कांकेर। भारत-चीन सीमा पर सोमवार की रात हुई झड़प में 20 जवान शहीद हो गए।  इसमें छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले का एक जवान भी शामिल है।  कांकेर के चारामा ब्लॉक के कुररूटोला ग्राम पंचायत के गिधाली गांव का रहने वाला जवान गणेश कुंजाम इस झड़प में शहीद हो गया।  मंगलवार की शाम सेना ने फोन पर गणेश के परिजनों को इसकी सूचना दी है. जिसके बाद गांव में मातम पसर गया है। 


लद्दाख के 17 हजार फीट ऊंची गलवान घाटी पर सोमवार की रात भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें सेना के एक अफसर समेत 3 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई थी।  लेकिन देर रात 17 और जवानों के शहीद होने की खबर आई, जिसमें कांकेर जिले का जवान गणेश भी शामिल है।  हालांकि प्रशासन और पुलिस को अब तक जवान के शहीद होने की सूचना नहीं मिली है।  कांकेर पुलिस ने जवान के गांव के लिए टीम रवाना की है, ताकि सेना से आए फोन के बारे में जानकारी ली जा सके। 


गणेश कुंजाम ने 2011 में सेना ज्वाइन की थी।  एक महीने पहले ही उसकी चीन बॉर्डर में तैनाती हुई थी।  गणेश के चाचा ने बताया की मंगलवार शाम सेना से उन्हें फोन आया और गणेश के शहीद होने की जानकारी दी मिली।  गणेश दो बहनों का एकलौता भाई था।  गणेश की मौत की खबर से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, पूरे गांव में मातम पसर गया है। 


45 साल बाद भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हिंसक झड़प हुई है. अब तक 20 जवान शहीद हुए हैं।  इनकी संख्या बढ़ सकती है. सूत्रों के अनुसार चीन के 43 सैनिक हताहत हुए हैं।  एलएसी पर तनाव बरकरार है. हालांकि, दोनों पक्षों के बीच राजनयिक और सैन्य स्तर पर वार्ता जारी है।  अमेरिकन मीडिया ने दावा किया है कि चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों को उकसाया, इसके बाद हिंसा भड़क गई।  भारतीय सेना के सूत्रों ने कहा है कि एलएसी पर गोलीबारी नहीं हुई है. हमले में पत्थरों और रोड का इस्तेमाल किया गया था। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!