April 29, 2024

डोंगरगढ़: पहली बार दिखे यूरेशियन क्रेन, SDM अविनाश ने अपने कैमरे में किया कैद

राजनांदगांव।  छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिलान्तर्गत डोंगरगढ़ क्षेत्र में पहली बार यूरेशियन क्रेन का झुंड दिखाई दिया है. जिनकी संख्या करीब 20 है. यह पक्षी रूस साइबेरिया और ठंड प्रदेशों में रहते हैं. ये पक्षी ठंड में भारत के उत्त्तर पश्चिम क्षेत्र में खासकर राजस्थान और गुजरात में प्रवास करते हैं. यह पक्षी ठंड चालू होने के समय प्रवास में आते हैं. गर्मी बढ़ते ही वापस अपने देश लौट जाते हैं. यह पक्षी पहली बार छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ इलाके में देखे गए हैं.

उक्त पक्षियों को पहली बार पक्षी प्रेमी डोंगरगढ एसडीएम अविनाश भोई और प्रतीक ठाकुर ने अपने कैमरा में कैद किया है. फोटो और वीडियो को वन विभाग के उच्च अधिकारियों ने पक्षी विशेषज्ञ से शेयर की. पक्षी विशेषज्ञ रवि नायडू ने यूरेशियन क्रेन को छत्तीसगढ़ में पहली बार देखे जाने की पुष्टि की है.

वन विभाग के उच्च अधिकारी धम्मशील गणवीर (IFS) , राजनांदगांव वन विभाग के प्रशिक्षु कुमार (IFS) ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र की जैव विविधता का अवलोकन किया. प्रवासी पक्षियों के लिए छत्तीसगढ़ को उत्तम बताया है

पक्षी विशेषज्ञ रवि नायडू का कहना है कि यूरेशियन क्रेन डोंगरगढ़ इलाके में विचरण कर रहे हैं. इस पर रिसर्च की जाएगी ताकि जलवायु के संबंध में जानकारी हो सके. फिलहाल यूरेशियन क्रेन को लेकर लोग उत्साहित हैं.

error: Content is protected !!