April 28, 2024

DGP डीएम अवस्थी ने कहा – अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी सोमवार को सभी आईजी और एसपी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली. इस बैठक के दौरान उन्होंने साल 2020 के लंबित मामलों की जानकारी ली।  खासकर बच्चों और महिलाओं के प्रति घटित अपराधों में कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए।  इस बीच उन्होंने प्रदेश के पुलिसकर्मियों को चेताया कि विभाग में किसी भी रूप में अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  यदि किसी भी पुलिसकर्मी से अनुशासनहीनता की जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  यहां तक कि उस पुलिसकर्मी को विभाग से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है। 


डीजीपी अवस्थी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार पुलिसकर्मियों द्वारा अनुशासनहीनता की शिकायत मिल रही है. हाल ही में दो पुलिसकर्मियों ने एक सुरक्षा गार्ड के सिर पर बोतल फोड़कर उसे घायल कर दिया था. ऐसे में अनुशासनहीनता करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों को विभाग से अलग किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

पिछले कुछ महीनों में प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है और यहीं कारण है कि अब पुलिस विभाग इसे नियंत्रित करने के लिए रणनीति बनाने में लगी है. इसी के तहत डीजीपी ने समय-समय पर आईजी, एसपी सहित तमाम पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. 

error: Content is protected !!