April 27, 2024

भारत में कोरोना : 24 घंटे में रिकॉर्ड 28 हजार से अधिक पॉजिटिव केस, 551 मौतें

नई दिल्ली।  भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान दर्ज 28,637 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं।  इसी के साथ देशभर में संक्रमण के कुल मामले 8.50 लाख के करीब जा पहुंचा है।  आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। 

यह लगातार 9वां दिन है, जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा बढ़े हैं.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना महामारी से 551 लोगों की मौत भी हुई, इसके साथ ही देश में मृतकों का आंकड़ा 22,674 तक पहुंच गया है.

देश में मौजूदा रिकवरी रेट तनिक सुधार के साथ अब 62.78 फीसदी हो गया है. इसके विपरीत मृत्यु दर में थोड़ी कमी आई है और यह 2.69 प्रतिशत है.  

रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य – महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (2,46,600) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,34,226), दिल्ली (1,10,921) गुजरात (40,941) और उत्तर प्रदेश (35,092) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा 10,116 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,334), गुजरात (2,032), तमिलनाडु (1,898) और उत्तर प्रदेश (913) हैं.

error: Content is protected !!