April 29, 2024

भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटों में 67,151 नए मामले, 1,059 मौतें

नई दिल्ली।  भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 67,151 मामले और 1,059 मौतों के मामले सामने आए. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 32,34,475 हो चुके हैं, जिनमें 24,67,759 ठीक हुए मामले और 59,449 मौतें शामिल हैं। 

आपको बता दें कि एक्टिव मामलों की संख्या 7,07,267 है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 7,03,823
तमिलनाडु 3,91,303
आंध्रप्रदेश 3,71,639
कर्नाटक 2,91,826
उत्तर प्रदेश 1,97,388

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 22,794
तमिलनाडु 6,721
कर्नाटक 4,958
दिल्ली 4,330
आंध्रप्रदेश 3,460
error: Content is protected !!