April 30, 2024

भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 60,963 नए मामले, 834 मौतें

नई दिल्ली।  कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।  पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 60,963 नए मामले सामने आए हैं और 834 मौतें हुई हैं।  

गौरतलब है कि कोरोना का आंकड़ा 23,29,639 हो चुका है. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,43,948 है. इसके साथ ही 16,39,600 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं देश में कोरोना से 46091 लोगों की मौत हो गई है।   

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

  • महाराष्ट्र :  चार अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या 5,35,601 हो चुकी है. राज्य मौतों के मामले में भी शीर्ष पर है, जहां कोरोना से 18,306 मौतें हो चुकी हैं.
  • तमिलनाडु : महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में शीर्ष पर है. राज्य में अब तक कुल 3,08,649 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य में कुल 5,159 मौतें हुई हैं.
  • आंध्र प्रदेश : राज्य में कोरोना का आंकड़ा 2,44,549 पर पहुंच गया है और 2,203 मौतें हो गई है. आंध्र प्रदेश कोरोना संक्रमण के मामलों में देश में तीसरे स्थान पर है.
  • कर्नाटक : राज्य में1,88,611 कुल मामले हो चुके हैं. कर्नाटक मौतों के मामले में चौथे स्थान पर है, जहां कुल 3,398 मौतें हुई हैं.
  • दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीमी होती दिखाई पड़ रही है. दिल्ली में कोरोना के कुल आंकड़े1,47,391 पर पहुंच गए हैं. मौतों के आंकड़ों की अगर बात करें, तो राजधानी में 4,139 कुल मौतें हुईं हैं, जो देश में तीसरे नंबर पर हैं.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!