April 27, 2024

सीएम भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर होगा राज्य पुलिस अकादमी का नाम

रायपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 125वीं जयंती पर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है. अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर राज्य पुलिस अकादमी का नाम होगा. यानी की अब सुभाष चंद्र बोस पुलिस अकादमी कहलाएगा. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेताजी के जयंती कार्यक्रम में शामिल होने राजीव भवन पहुंचे हुए हैं. नेताजी की 125वीं जयंती कार्यक्रम पर राजीव भवन में व्याख्यान आयोजित किया गया है.

मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर सौरभ बाजपेयी ने अपने व्याख्यान में कहा कि महापुरुषों को याद करते हुए उनके बीच मल्लयुद्ध कराने की कोशिश की जाती है. नेताजी को याद करते हैं तो नेहरू और गांधी से मतभेद बताए जाते हैं. प्रचारित करने की कोशिश की जाती है कि मानो महापुरुष एकजुट होकर आजादी के लिए नहीं लड़ रहे थे. भारत के नेता एक दूसरे के ही खिलाफ लड़ रहे थे. जनमानस में पूछने की जरूरत है कि जब कांग्रेस नेता आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे तो आरएसएस के नेता क्या कर रहे थे. भाजपा को हिंदुओं से तो प्यार है लेकिन हिंद शब्द से उन्हें समस्या है. नेताजी के आजाद हिंद फौज में सभी धर्मों के लोग शामिल थे. यही उनके राष्ट्रवाद की परिकल्पना थी.

error: Content is protected !!