January 22, 2026

CG : IMD ने जारी किया अलर्ट, तेज तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी

WEATHER

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले एक सप्ताह तक मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इसी के साथ ही तेज आंधी-तूफान के साथ प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश (CG IMD Weather) की संभावना बनी हुई है। अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना जताई गई है। इसके बाद आगामी चार दिनों तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है।

मौसम विभाग रायपुर ने जानकारी दी कि पिछले पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। रायगढ़ में सबसे अधिक 35.1 डिग्री तापमान, जबकि दुर्ग में सबसे कम 23 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

इन जिलों के इलाकों में हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 5 एमएम, कुटरू, सुहेला में 4 एमएम, मोहला, अहिवारा, बागबाहरा (CG IMD Weather) में 3 एमएम बारिश की गई है। इसी के साथ ही कवर्धा, बालोद, कोमाखान, खैरागढ़, उसूर, गुंडरदेही, धमतरी, तिल्दा, ओरछा, दुर्गकोंदल, बीजापुर, बेरला, दुर्ग, छुईखदान, बागबहार, गुरुर में 2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा अन्‍य स्थानों जैसे धमधा, सिमगा, रायपुर, भिलाई, महासमुंद, पाली आदि में 1 एमएम बारिश दर्ज की गई।

मानसून के आगे बढ़ने की है अनुकूल परिस्थितियां
दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए वर्तमान मौसमीय (CG IMD Weather) स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। दक्षिण अरब सागर, बंगाल की खाड़ी, लक्षद्वीप, केरल और पूर्वोत्तर भारत में मानसून की सक्रियता बढ़ने की संभावना है। साथ ही, अरब सागर के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण और संभावित निम्न दबाव क्षेत्र की स्थिति भी वर्षा को प्रभावित कर सकती है।

कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी
अगले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। साथ ही, अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है। साथ ही वज्रपात और 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन बाद प्रदेश के कुछ स्थानों पर फिर से गरज-चमक के साथ तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के आसार बने हुए हैं।

रायपुर शहर के लिए स्थानीय पूर्वानुमान
रायपुर में 23 मई को आसमान सामान्यतः बादल रहने की संभावना है और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।

error: Content is protected !!