January 27, 2026

छत्तीसगढ़ : 31 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 1784 हुई संक्रमितों की संख्या

aiims-raipur-696x464

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार थम नहीं रही हैं। राज्य के 26 जिलों में अब तक कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है. मंगलवार को शाम तक कोरोना संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए हैं।  जिनमें बलौदाबाजार से 12, कोरबा 5, दुर्ग 4, राजनांदगांव व नारायणपुर 2-2, रायपुर, कबीरधाम, कोरिया, बिलासपुर, महासमुंद और बालोद से 1-1 मरीज मिले है।  

सूबे में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1784 हो गई है।  वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 841 हो गई है।  934 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।  वहीँ कोरोना वायरस से अब तक 9 लोगों ने अपनी जान गंवई है। 

error: Content is protected !!