CG : यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे IG डांगी पर कार्रवाई, 14 दिन बाद पुलिस एकेडमी से हटाए गए
रायपुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर पुलिस अकादमी चंदखुरी में पदस्थ आईजी रतनलाल डांगी (IPS Ratanlal Dangi) को आखिरकार सरकार ने पद से हटा दिया। डांगी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। अब उनकी जगह IPS अजय यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह कार्रवाई SI की पत्नी और योग टीचर द्वारा लगाए गए आरोपों के 14 दिन बाद की गई है।

गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता द्वारा जारी आदेश के अनुसार, एसआई की पत्नी ने IPS डांगी के खिलाफ पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों को शिकायत दी थी।
महिला की शिकायत के बाद मामला उठने पर, आईजी डांगी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने पहले भी शिकायत की थी। महिला ने आईजी डांगी पर यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। मामला बढ़ने के बाद सरकार ने जांच के आदेश दिए थे। महिला के आरोपों के बाद, आईजी डांगी ने ब्लैकमेलिंग का भी आरोप लगाया था।
