CG : गोदाम में भीषण आग; केमिकल और थिनर में धमाके के साथ तेजी से फैली लपटें, प्रशासनिक तत्परता से दमकल की 3 गाड़ियों ने पाया काबू….
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) के खमतराई थाना क्षेत्र (Khamtarai Thana Area) में रविवार दोपहर अचानक एक प्रिंटिंग इंक (Printing Ink) के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगते ही धमाके होने लगे और टीन शेड की निर्मित छत भरभराकर धसक गई। आग इतनी तेज थी कि काला धुआं (Black Smoke) आसमान तक फैल गया और आसपास में निवासरत लोगों के घरों में पहुँचने लगा। घटना दोपहर करीब 3:15 बजे की बताई जा रही है। जिला प्रशासन की ततपरता से तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर घंटे भर के भीतर आग पर काबू पा लिया। लेकिन इस घटना ने रिहायसी इलाकों में चल रहे इन जानलेवा उद्योगों के संचालन पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया हैं।
जानकारी के मुताबिक रविवार होने की वजह से गोदाम के भीतर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। दोपहर बाद धमाके के साथ अचानक गोदाम के एक हिस्से से आग की लपटें उठने लगीं। जब धुआं तेजी से ऊपर उठने लगा तो इससे लगी कालोनी के लोगों ने देखा और तुरंत जिला प्रशासन, पुलिस व फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को सूचना दी। इसके बाद सभी टीमों ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुँच कर मोर्चा सम्हाल लिया। रायपुर एसडीएम खुद मौके पर पहुंचे।

थिनर और केमिकल से तेजी से फैली आग
बताया जा रहा है कि गोदाम में प्रिंटिंग इंक के साथ-साथ थिनर (Thinner) और अन्य ज्वलनशील केमिकल (Flammable Chemicals) भी रखे हुए थे। यही वजह रही कि रुक रुक कर धमाके होते गए। इससे आग तेजी से फैल गई और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर फोम और पानी का इस्तेमाल कर आग पर काबू पा लिया। तब तक पूरा गोदाम ख़ाक हो चूका था।
लाखों का हुआ नुकसान, वजह शॉर्ट सर्किट की आशंका
इस हादसे में गोदाम में रखे माल के जलने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) की वजह से लगी होगी। फिलहाल खमतराई पुलिस (Khamtarai Police) और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर जांच कर रही है।
लोगों में मची अफरा-तफरी
आग की तेज लपटों और धुएं को देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। कई घरों से लोग बाहर निकल आए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।

रिहायसी इलाकों में संचालित फैक्ट्रियां!
रिहायसी इलाकों में गोदाम और फैक्ट्रियों में इस तरह के ज्वलनशील पदार्थों वाली सामाग्रियों का भंडारण भी प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े करता हैं। उसपर सुरक्षा का कोई समुचित व्यवस्था न होना प्रबंधन की खामियों को उजागर करता हैं। बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में घनी बस्तियों के मध्य पेन्ट, प्लास्टिक, प्लाईवुड, रबर से आइल बनाने और अन्य तरह के ज्वलनशील सामग्रियों की फैक्ट्रियां संचालित हैं। कुछ उद्योग तो इतनी संकरी गलियों में स्थित हैं कि आगजनी होने के बाद दमकल वाहन का पहुंचना भी मुश्किल हैं। आज की घटना में उद्योग के पिछले हिस्से को जाकर प्रशासन और निगम के अफसरों ने खुद देखा हैं। बताया जा रहा हैं की पहले वहां पर 12 फ़ीट की गली का जगह था। जिसे बाद में घेर लिया गया हैं। अन्यथा पीछे से भी दमकल वाहन घटना स्थल तक पहुँच सकती थी। रविवार होने की वजह से गोदाम के भीतर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ी जनहानि की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था।
