January 22, 2026

CG : बड़ा रेल हादसा; मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन आपस में टकराई, कई डिब्बे पटरी से उतरे, 12 से अधिक यात्री घायल

CG-TRAIN-COLLISION123

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बड़े रेल हादसे की खबर है। लाल खदान स्टेशन के पास मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन आपस में टकरा गई, जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर (डिरेल) गए हैं। सूत्र बता रहे हैं की कुछ यात्रियों की मौत हुई हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं। हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेस्क्यू के लिए रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई है।

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए और आसपास अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे की रेस्क्यू टीम, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!