January 22, 2026

CG : नदी-नाले उफान पर, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जलभराव की परेशानी…

weather-red-alert

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। राजधानी रायपुर (Raipur) समेत प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बीते चार-पांच दिनों से लगातार बारिश (continuous rainfall) हो रही है। बारिश से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं दूसरी ओर निचले इलाकों में जलभराव (waterlogging) की समस्या भी बढ़ गई है। भारी वर्षा के कारण कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में आवागमन प्रभावित हुआ है।

मौसम विभाग (IMD – India Meteorological Department) ने आज मंगलवार के लिए छत्तीसगढ़ के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट (yellow and orange alert) जारी किया है। विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बालोदाबाजार सहित कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से मध्यम बारिश (heavy to moderate rain) होने की संभावना है। लोगों से आग्रह किया गया है कि वे बिना आवश्यक काम के घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

इन जिलों में झमाझम बारिश की संभावना
आज जिन जिलों में भारी बारिश (heavy rainfall warning) की चेतावनी दी गई है, उनमें सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद और महासमुंद प्रमुख हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि इन क्षेत्रों में तेज गरज-चमक (thunderstorm) और हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। जिला प्रशासन ने भी जनता से सतर्क रहने की अपील की है।

सिनोप्टिक सिस्टम से तेज हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक निम्न दबाव का क्षेत्र (low pressure area) दक्षिण-पश्चिम गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर बना हुआ है, जो अगले 48 घंटे में झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा। इससे प्रदेश में व्यापक वर्षा गतिविधि (rain activity) बनी रहेगी। मानसून की द्रोणिका (monsoon trough) भी इसी क्षेत्र से गुजर रही है, जिससे बारिश की तीव्रता और बढ़ गई है।

नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा
लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर छोटी-बड़ी नदियों और नालों का जलस्तर (water level) खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। कई ग्रामीण इलाकों में सड़कें कट चुकी हैं या जलमग्न हो गई हैं, जिससे परिवहन प्रभावित हो रहा है। अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।

कई जिलों में रिकॉर्ड बारिश
पिछले 24 घंटों में पाली में सर्वाधिक 26 सेमी बारिश दर्ज की गई, जबकि बेलगहना में 16 सेमी, मस्तूरी में 14 सेमी, बिल्हा में 13 सेमी और मुंगेली में 12 सेमी वर्षा हुई। वहीं अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

8 जुलाई से घट सकती है वर्षा की तीव्रता, लेकिन खतरा बरकरार
मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि 9 जुलाई से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों (rain activity) में थोड़ी कमी आ सकती है। हालांकि अगले 2 दिनों तक प्रदेश के दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभागों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (very heavy rainfall) होने की आशंका बनी रहेगी।

मौसम विभाग की चेतावनी को न करें नजरअंदाज
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग (CG weather department) ने साफ किया है कि अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हो सकते हैं। बिजली गिरने (lightning alert), तेज हवाएं (strong winds) और भारी बारिश के चलते लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। खेतों में काम कर रहे किसानों, ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।

error: Content is protected !!