January 15, 2026

CG : राजधानी के विकास का तैयार हुआ BLUE PRINT; कुल 12692 करोड़ का होगा निवेश, सीवरेज सिस्टम पर खर्च होंगे 1500 करोड़

BLUE PRINT

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के विकास को नई दिशा देने के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ा और दूरदर्शी BLUE PRINT तैयार किया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर बनाई गई इस योजना के तहत अगले 15 सालों में कुल 12,692 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य शहर की बुनियादी सुविधाओं को मजबूत बनाना है।

पानी और सीवरेज पर होगा फोकस
इस ब्लू प्रिंट में खासतौर पर जल आपूर्ति और सीवरेज व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है। सरकार का मानना है कि साफ पानी और मजबूत सीवरेज सिस्टम किसी भी शहर के विकास की नींव होते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इस योजना में बड़ी राशि तय की गई है।

सीवरेज सिस्टम पर खर्च होंगे 1500 करोड़
योजना के तहत रायपुर के सीवरेज सिस्टम को सुधारने के लिए करीब 1500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे शहर में गंदे पानी की निकासी की समस्या कम होगी। साथ ही नालियों और सीवर लाइनों की स्थिति में भी सुधार आएगा, जिससे बीमारियों का खतरा घटेगा।

डूंडा में बनेगा आधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट
डूंडा क्षेत्र में 130 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा। इस प्लांट में शहर से निकलने वाले गंदे पानी को वैज्ञानिक तरीके से साफ किया जाएगा। साफ किए गए पानी का दोबारा इस्तेमाल भी किया जा सकेगा, जिससे जल संसाधनों की बचत होगी।

150 एमएलडी का नया फिल्टर प्लांट
रायपुर में 150 एमएलडी क्षमता का नया फिल्टर प्लांट भी बनाया जाएगा। इससे लोगों को शुद्ध और सुरक्षित पेयजल मिलेगा। बढ़ती आबादी को देखते हुए यह प्लांट भविष्य की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा।

बुनियादी सुविधाओं में होगा सुधार
सरकार का कहना है कि इस ब्लू प्रिंट के लागू होने से रायपुर की बुनियादी सुविधाओं में बड़ा सुधार होगा। पानी की सप्लाई, सीवरेज व्यवस्था, स्वच्छता और पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!