January 22, 2026

CG : ऑपरेशन करेगुट्टा में मिल सकती है बड़ी कामयाबी, पहाड़ पर कब्जा नहीं छोड़ेंगे जवान, नक्सलियों में दहशत

BIJA

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में ऑपरेशन करेगुट्टा 13वें दिन भी जारी है. इलाके के पहाड़ पर जवान लगातार 12 दिनों से डटे हुए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस इलाके में जवानों को जल्द बड़ी कामयाबी मिल सकती है. करेगुट्टा के पहाड़ पर बड़े नक्सली लीडर की मौजूदगी की खबर भी मिल रही है. हालांकि अब जवानों को दोहरे मोर्चे पर लड़ाई लड़नी पड़ रही है. मालूम हो कि करेगुट्टा का इलाका पहाड़ों से घिरा हुआ है. ऐसे में जवानों के लिए इस समय पहाड़ पर पीने का पानी जुटाना एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. जो पानी उनके पास है, सिर्फ वो ही पीने के लायक है.

सूरज की तपिश और तापमान ज्यादा होने से जवानों को शारीरिक दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. जवान डिहाइड्रेशन से बचने के लिए ORS का सहारा ले रहे हैं. फिर भी जवान नक्सल मोर्चे पर डटे हुए हैं. लगातार इलाके में सर्चिंग की जा रही है. जवानों के इस बड़े ऑपरेशन से नक्सल संगठन में खलबली मची हुई है.

मानसून तक जारी रहेगा ऑपरेशन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करेगुट्टा इलाके में हेलिकॉप्टर की आवाजाही लगातार जारी है. माना जा रहा है कि फिलहाल मानसून की दस्तक तक इलाके में ऑपरेशन जारी रहेगा. जवान फिलहाल पहाड़ से कब्जा नहीं छोड़ना चाहते.

नक्सलियों के ठिकानों पर जवानों ने किया कब्जा
सुरक्षाबल के जवान छत्तीसगढ़ में बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन चल रहे हैं. छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर जिस करेगुट्टा पहाड़ी पर कल तक नक्सलियों का ठिकाना था, उस पर जवानों ने कब्जा कर लिया है. इतना ही नहीं पहाड़ी पर तिरंगा पहराकर जवानों ने यह सीधा संदेश भी दिया है कि अब पहाड़ी पर नक्सलियों का राज खत्म हो चुका है. करेगुट्टा के साथ-साथ इससे लगी 3 से 4 पहाड़ियों पर फोर्स लगातार आगे बढ़ रही है. बताया जा रहा है कि जवानों के सामने अभी कुछ और पहाड़ियों का टास्क है. इन इलाकों में नक्सलियों के मौजूदगी की इनपुट भी मिली है.

जानकारी मिल रही है कि नक्सलियों की एक बड़ी टीम इन पहाड़ी इलाकों में मौजूद है. इस वजह से जवान लगातार इस इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं. शुरुआत में जो जवान ऑपरेशन में शामिल रहे, उन्हें आराम करने का मौका भी दिया गया. अब उनकी जगह बैकअप पार्टी तैनात कर दी गई है. पहाड़ी के नीचे जवानों ने अस्थाई कैंप बनाया है.

दोहरे मोर्चे पर लड़ रहे जवान
दक्षिण भूभाग की वजह से इस इलाके में गर्मी खूब पड़ रही है. तामपान 40 से 43 डिग्री तक पहुंच जाता है. ऐसे में जवान डिहाइड्रेट भी हो रहे हैं. बाबजूद इसके हथियार, जूते , बैग से लैस जवान 35 से 40 किलो का वजन उठाकर करीब 5000 फीट की ऊंचाई पर चढ़ाई कर रहे हैं. इस ऑपरेशन राज्य से लेकर केंद्र कर की नजर है. जवानों के इस ऑपरेशन के बाद नक्सलियों की ओर से एक लेटर जारी कर शांति वार्ता का प्रस्ताव भी रखा गया था. हालांकि सरकार की ओर से इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है. सियासी बयानबाजी के बीच करेगुट्टा हिल्स पर जवान लगातार आगे बढ़ रहे हैं. नक्सलियों के ठिकानों और उनका सटीक लोकेशन ट्रेस करने इस समय पूरी ताकत झोंकी जा रही है. जवान जमीन से लेकर आसमान तक से पूरे इलाके पर नजर रख रहे हैं.

error: Content is protected !!