January 22, 2026

एक और बड़ा रेल हादसा : कालका एक्‍सप्रेस की चपेट में आए 6 श्रद्धालुओं की मौत, कार्तिक पूर्णिमा स्‍नान के लिए जा रहे थे

mttttt

मिर्जापुर। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर यूपी के मिर्जापुर में बड़ा हादसा हो गया। चुनार रेलवे स्‍टेशन पर बुधवार सुबह कालका एक्‍सप्रेस की चपेट में आकर 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं, दो घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। ये लोग रेलवे ट्रैक करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन दुर्घटना के बाद चुनार रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर आरपीएफ और रेलवे अधिकारी मौजूद हैं। राहत और बचाव कार्य चल रहा है।

बताया जा रहा है कि गलत दिशा में उतरने के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस और रेलवे प्रशासन के अधिकारी घटनास्‍थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। सभी श्रद्धालु गोमो चोपन पैसेंजर से चुनार रेलवे स्टेशन पर उतरे थे। ये लोग स्टेशन से बाहर जाने के लिए प्लेटफार्म क्रॉस कर रहे थे। प्लेटफार्म क्रॉस करते वक्त हावड़ा से कालका जा रही कालका मेल की चपेट में आ गए।

सीएम योगी ने राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
इस दुर्घटना के बाद चुनार रेलवे स्‍टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आरपीएफ ने यात्रियों से रेलवे ट्रैक पार ना करने की अपील की है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

गलत दिशा में ट्रेन से उतर रहे थे लोग
बताया जा रहा है कि प्‍लेटफॉर्म पर ज्‍यादा भीड़ होने की वजह से चोपन पैंसेजर ट्रेन से श्रद्धालु रैलवे ट्रैक की तरफ उतरने लगे। इसी बीच तेज रफ्तार में कालका एक्‍सप्रेस ट्रेन आ गई। यात्री जब तक कुछ समझ पाते आठ लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। इनमें से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो घायलों को जीआरपी ने अस्‍पताल में भर्ती कराया है। हादसा होते ही रेलवे ट्रैक पर हर तरफ खून बिखर गया। पुलिस शवों के टुकड़े सिमेटकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज रही है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!