January 29, 2026

छत्तीसगढ़ में रिकार्ड 197 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक की मौत, राजधानी में सर्वाधिक 57 मरीज

coronavirus_artwork-spl

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार बढ़ गई है। गुरूवार को सूबे में कोरोना ने  अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये। राज्य में आज अभी तक 197 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 127 मरीज स्वस्थ होने के बाद आज डिस्चार्ज भी किये गए। बता दे कि राज्य में एक दिन के भीतर अब तक का यह सर्वाधिक मरीज मिलने का आंकड़ा हैं।  


इन नए मरीजों को मिलाकर अब तक प्रदेश मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4754 हो गया है। आज डिस्चार्ज हुए मरीजों के साथ अब तक प्रदेश 3451 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1282 हो गई है, जिनका इलाज जारी है। इसके साथ ही मौत के आंकड़े भी बढ़कर 21 हो चुके हैं।  

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!