शेयर बाजार रेड जोन में खुला, सेंसेक्स 371 अंक टूटा, निफ्टी 24,900 पर
मुंबई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 371 अंकों की गिरावट के साथ 81,799.25 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 24,900.80 पर खुला.
शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा नुकसान इटरनल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एनटीपीसी को हुआ, जिससे बाजार की समग्र धारणा प्रभावित हुई. वैश्विक अनिश्चितताओं और मिश्रित घरेलू संकेतों के बीच निवेशक सतर्क बने हुए हैं.
सोमवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 455 अंकों की उछाल के साथ 82,176.45 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.60 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,001.15 पर बंद हुआ. सोमवार को ऑटो, आईटी और धातु शेयरों में बढ़त के चलते बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार किए.
कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर एमएंडएम, टाटा मोटर्स, एलएंडटी नेस्ले इंडिया, एचसीएलटेक और टेक महिंद्रा के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि इटरनल (जोमैटो), कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
सभी क्षेत्रीय सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई, जिनमें निफ्टी ऑटो सूचकांक (1.08 फीसदी), निफ्टी आईटी सूचकांक (1.01 फीसदी) और निफ्टी मेटल सूचकांक (0.92 फीसदी) शामिल रहे. निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांकों में क्रमश- 0.63 फीसदी और 0.36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
