January 22, 2026

लाल निशान में शेयर बाजार, सेंसेक्स 82,000 के आस-पास, निफ्टी भी सुस्त, इन प्रमुख शेयरों में बदलाव

share_market

share_market

मुंबई । घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को भी जोश ठंडा दिखा। कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने मामूली बढ़त के साथ शुरुआत तो की, लेकिन फिर लाल निशान में पहुंच गए। बीएसई सेंसेक्स 141.11 अंक बढ़कर 82,200 पर खुला। एनएसई निफ्टी 50 44 अंक बढ़कर 24,988.95 पर खुला। बैंक निफ्टी 98 अंक बढ़कर 55,518 पर खुला। हालांकि, शुरुआती कारोबार में मिडकैप शेयरों ने तुलनात्मक रूप से बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 310 अंक बढ़कर 57,415.75 पर खुला। लेकिन मार्केट खुलने के कुछ ही मिनट बाद गिरावट आ गई। सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स 41.87 अंक की गिरावट के साथ 82,017.55 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। एनएसई का निफ्टी भी 20.05 अंक लुढ़ककर 24,925.40 के लेवल पर था।

एशियाई शेयर बाजारों का हाल
एशियाई शेयर बाजारों में चार दिनों में पहली बार मंगलवार को तेजी आई। यह अमेरिका में हुई बढ़त को प्रतिबिंबित करती है, जिसने एसएंडपी 500 सूचकांक को तेजी के बाजार के कगार पर पहुंचा दिया। एसएंडपी 500 इंडेक्स के लगातार छठे दिन चढ़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया, जापान और दक्षिण कोरिया में बढ़त के साथ क्षेत्रीय स्टॉक गेज में 0.4% की बढ़त दर्ज की गई। सोमवार को अमेरिकी ऋण की डाउनग्रेडिंग के बाद एशिया में ट्रेजरी स्थिर रही। अमेरिकी इक्विटी-इंडेक्स फ्यूचर्स के साथ-साथ डॉलर में भी बढ़त दर्ज की गई।

error: Content is protected !!