April 28, 2024

कोरोना संकट: वित्त मंत्रालय ने सरकार की नई योजनाओं पर लगाई रोक

नई दिल्ली।  कोरोना वायरस और लॉकडाउन से भारत की अर्थव्यवस्था सुस्त पड़ गई है।  इससे भारत में राजस्व का नुकसान हो रहा है और सरकार का खर्च भी बढ़ा है।  जिसका असर सरकारी योजनाओं पर पड़ने लगा है। 


इसके मद्देनजर वित्त मंत्रालय ने विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा मार्च 2021 तक स्वीकृत नई योजनाओं की शुरुआत को रोक दिया है. हालांकि, आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाओं पर कोई रोक नहीं लगाई गई है.

कोरोना संकट को देखते हुए वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए साफ कर दिया कि नई योजनाओं के खर्च पर अगले एक साल तक के लिए रोक लगा दी गई.बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की है 

error: Content is protected !!