May 18, 2024

बेमेतरा सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को मिलेगा 2-2 लाख का मुआवजा

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में पिछले सोमवार को भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी। इस भीषण सड़क हादसे में मृतकों और घायलों के लिए केंद्र सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है।

उल्लेखनीय है कि, जन्मोत्सव में शामिल होकर देर रात लौट रहे एक ही परिवार के लोगों से भीरी मालवाहक सड़क किनारे खड़े दूसरे वाहन से टकरा गई थी। इस हादसे में 9 लोगों की मौत के अलावा 22 लोग घायल हो गए थे। शनिवार को पीएमओ ने इस हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है।

कलेक्टर बेमेतरा को मिले प्रधानमंत्री कार्यालय के पत्र के मुताबिक मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलो को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। पत्र के मुताबिक उक्त मुआवजा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष से से दिया जाएगा। मुआवजा को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बेमेतरा कलेक्टर को लिखे गए पत्र में इस बात का उल्लेख है। उल्लेखनीय है कि, 28 अप्रैल को बेमेतरा जिले के के कठिया गांव में सड़क दुर्घटना में 9 लोंगो की मौत के अलावा 22 लोंग घायल हुए थे।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!