प्रणीश चौबे लगातार छठवीं बार बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, डीकेद्र देवांगन बने सचिव…
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें लगातार छठवीं बार प्रणीश चौबे अध्यक्ष बने. अधिवक्ता प्रणीश चौबे की जीत पर बार एसोसिएशन संघ के सदस्यों ने खुशियां मनाते हुए मिठाई बांटी.
बेमेतरा बार एसोसिएशन के चुनाव में 170 वकीलों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जिसमें से 107 वोट हासिल कर प्रणीश चौबे ने एकतरफा जीत दर्ज की. वहीं उपाध्यक्ष पद विवेक पोल, सचिव डीकेद्र देवांगन और कीड़ा सचिव केशव नामदेव निर्वाचित हुए.
