बेमेतरा। साइबर ठग ने रिटायर्ड शिक्षक का मोबाइल हैक कर उनके बैंक खाते से 4.50 लाख रुपये उड़ा लिए। यह घटना बीते माह जून में बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक चन्द्रभान बंजारे की शिकायत पर अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ धारा 318(4)-BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित का खाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बेमेतरा शाखा में है, और वे बैंक द्वारा जारी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं। 10 जून को दोपहर करीब दो बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग, मुंबई शाखा का कर्मचारी बताया। उसने दावा किया कि पीड़ित की ऑनलाइन बैंकिंग सेवा बंद हो गई है और इसे अपडेट करने की जरूरत है। इसके बाद, ठग ने पीड़ित के व्हाट्सएप पर ‘योनो एसबीआई’ नाम से एक APK फाइल भेजी और उसे क्लिक करने को कहा।
फाइल क्लिक करते ही पीड़ित का मोबाइल हैक हो गया। ठग ने बताया कि प्रक्रिया पूरी होने में 24 घंटे लगेंगे, लेकिन अगले दिन 11 जून तक क्रेडिट कार्ड से RTGS के जरिए 4.50 लाख रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत NCCR पोर्टल पर दर्ज की, लेकिन राशि होल्ड नहीं हो सकी। राशि वापस मिलने की संभावना कम होने पर पीड़ित ने 2 जुलाई को बेमेतरा कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।