January 28, 2026

शराब के नशे में चोर ने उगल दिए राज, पुलिस को बताई चोरी की वारदात, 1.20 लाख कीमत के गहने जब्त

BMT-TT

बेमेतरा। थानखम्हरिया थाना पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। चोर ने शराब के नशे में ही वारदात को अंजाम देने की जानकारी पुलिस की पूछताछ में दी है। छह नवंबर को पीड़ित विजय कुमार भोई पुत्र रामखिलावन भोई निवासी थानखम्हरिया ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 31 अक्तूबर की रात को उनके घर से 26 हजार रुपये नकद व सोने-चांदी के गहनों की चोरी हुई है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 331 (3), 305 (ए) बीएनएस दर्ज कर जांच शुरू किया।

थाना प्रभारी एसआई राजकुमार साहू ने बताया कि जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थानखम्हरिया के वार्ड क्रमांक एक निवासी चंदन माण्डले (20) ज्यादा शराब पी रहा है। उसके पास हजारों रुपये भी हैं। इस पर पुलिस ने आरोपी को शराब के नशे में पकड़ा। उससे पूछताछ की चोरी की वारदात को उगल दिया। आरोपी के कब्जे से करीब 1.20 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के गहने जब्त किए गए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!