April 29, 2024

CG : एक्शन मोड में DEO, कई स्कूलों के शिक्षकों को थमाया शो-कॉज नोटिस, स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा साजा, नवागढ़ व बेमेतरा में 17 नवंबर को दूसरे चरण के तहत शांतिपूर्ण चुनाव हो गया। चुनाव खत्म होते ही शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अरविंद कुमार मिश्रा एक्शन मोड पर हैं। उन्होंने सोमवार को कई स्कूलों के शिक्षकों को शो-कॉज नोटिस दिया है। वे सोमवार को जिले के बेरला ब्लॉक क्षेत्र के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। वे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम भिलौरी, प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल लावातरा, प्राथमिक शाला सुरजपुरा डीह, पूर्व माध्यमिक शाला तारालीम, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेंजवारा एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरदा का निरीक्षण किया गया।

पूर्व माध्यमिक शाला भिलौरी में निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन बनाने में स्वच्छता का अभाव पाया गया। डीईओ मिश्रा ने समूह को इस संबंध में नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। शासकीय हाई स्कूल भिलौरी के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय में प्रायोगिक कार्य के लिए जारी निर्देश का पालन नहीं किया गया बच्चों से पूछे जाने पर बताया गया कि विषय शिक्षक द्वारा कोई भी प्रायोगिक कार्य नहीं कराया गया है। विद्यालय में गणित व भौतिक विषय के शिक्षक कार्यरत हैं, फिर भी रसायन विषय का अध्यापन कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। हाई स्कूल लावातरा में भी प्रायोगिक कार्य निर्धारित पाठ्यक्रम तक नहीं कराया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लावातरा के प्रधान पाठक निरीक्षण के दौरान बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। शासकीय प्राथमिक शाला सुरजपुरा डीह में डीईओ मिश्रा ने मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि भोजन में चावल और आलू, सोयाबीन बड़ी की सब्जी परोसी गई थी। दाल नहीं परोसा गया था। मध्यान्ह भोजन संचालन समूह की जानकारी लेने पर बताया गया कि मध्यान्ह भोजन का संचालन शाला प्रबंधन समिति द्वारा ही किया जा रहा है। डीईओ मिश्रा ने मध्यान्ह भोजन में निर्धारित मीनू का पालन नहीं किए जाने के लिए प्रधान पाठक कुलंजन कुमार कुर्रे को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया।

तीन माह से ड्यूटी से गायब मिला शिक्षक, विभागीय कार्रवाई के निर्देश
इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक शाला तारालीम में एक शिक्षक अशोक ठाकुर पांच अगस्त 2023 से अनुपस्थित पाए गए। संबंधित शिक्षक के विरुद्ध अनाधिकृत लम्बी अनुपस्थिति के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित करने के निर्देश दिए गए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेंजवारा के निरीक्षण के दौरान डीईओ श्री मिश्रा ने प्रायोगिक कार्य के संबंध में बच्चों एवं संबंधित शिक्षक से जानकारी ली।

प्रायोगिक कार्य निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार होना नहीं पाया गया। डीईओ मिश्रा ने इस संबंध में संबंधित शिक्षक एवं विद्यालय के प्रभारी को कारण बताओ सूचना जारी करने निर्देशित किया। विद्यालय के पाठकान पंजी के अवलोकन पर पाया गया कि श्वेता साहू व्याख्याता 03.11.2023, संतोष वर्मा स.शि. 03.11.2023, निर्मला अनंत व्याख्याता 10.11.2023, वाय विजय लक्ष्मी व्याख्याता दिनांक 10.11.2023 द्वारा अर्धदिवसीय आकस्मिक अवकाश की प्रविष्टि नहीं की गई इस संबंध में संबंधित शिक्षकों एवं विद्यालय के प्राचार्य को कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!