January 11, 2026

26 अप्रैल को जनसभा को संबोधित करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, संभावित कार्यक्रम को लेकर BJP की तैयारी शुरू

BMT

बेमेतरा। दुर्ग लोकसभा सीट अंतर्गत शामिल बेमेतरा जिले में 7 मई को मतदान होना है। इस लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य पार्टी अपना प्रचार-प्रसार कर रहीं है। आने वाले 26 अप्रैल को बेमेतरा में भाजपा की ओर गृहमंत्री अमित शाह सभा को संबोधित करेंगे। उनके संभावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा की तैयारी शुरू हो गई है।

यह कार्यक्रम बेमेतरा शहर के बेसिक स्कूल मैदान में होगा। इसे लेकर मंगलवार को भाजपा नेताओं ने प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण किया। बता दे कि बीते 2023 के विधानसभा चुनाव में भी अमित शाह ने जिले के साजा में सभा ली थी। अब लोकसभा चुनाव में बेमेतरा आने वाले है। बेमेतरा जिले में कुल तीन विधानसभा सीट है, जिसमें बेमेतरा, साजा व नवागढ़ शामिल है। जिले में कुल 7 लाख 69 हजार 502 मतदाता है। इसमें पुरुष मतदाता 3 हजार 87 हजार 229 व महिला मतदाता 3 लाख 82 हजार 289 हैं।

error: Content is protected !!