January 28, 2026

‘कका अभी जिंदा है’ के बाद अब ‘रिश्ते में तो हम बाप लगते हैं’, जानिए CM भूपेश बघेल ने क्यों कही यह बात..

bmt-b

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार पुरे शबाब पर हैं। कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) बेमेतरा पहुंचे. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बेमेतरा में युवाओं जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. पिछले चुनाव में 25 हजार की लीड थी. इस बार यह 50 हजार के ऊपर जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री बीजेपी पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि उनके बातों की कोई गारंटी नहीं है. कांग्रेस जो बोलती है वो करती है.

सीएम ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही किसान के साथ हैं. हमने जो कहा है वो किया है 2500 की बात कही थी, अभी 2640 में खरीद रहे हैं.

क्या खरीद फरोख्त कर सकती है बीजेपी ?
सीएम ने कहा कि थोड़ा बहुत होगा तो ये तो पूरे देश में उन्होंने ने किया है. इसलिए छत्तीसगढ़ के किसान कह रहे हैं कि 80 ताकि उनको खरीद फरोख्त करने का समय ही न मिले.

काका भतीजा में कौन भारी?
सीएम भूपेश बघेल से पत्रकारों ने जब पाटन विधान सभा चुनाव को लेकर पूछा की काका और भतीजा में कौन भारी तब सीएम ने कहा कि ’रिश्ते में तो हम बाप लगते हैं’.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!