छत्तीसगढ़ : वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास बने CM विष्णुदेव साय के सलाहकार, मीडिया मामलों पर देंगे सलाह
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अहम प्रशासनिक निर्णय लेते हुए वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सलाहकार नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के बाद वे मुख्यमंत्री को मीडिया से जुड़े मामलों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर परामर्श देंगे। इस फैसले को सरकार की संचार नीति को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सलाहकार के रूप में आर. कृष्णा दास को राज्य शासन के विशेष सचिव के समकक्ष सुविधाएं प्राप्त होंगी। इसमें वेतनमान, आवास, वाहन और अन्य प्रशासनिक सुविधाएं शामिल होंगी, जो इस पद की गरिमा के अनुरूप होंगी।

