CG : स्पंज आयरन प्लांट में हुआ जोरदार ब्लास्ट, हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के बकुलाही गांव स्थित स्पंज आयरन प्लांट के किलन में सुबह 9:30 बजे जोरदार ब्लास्ट हुआ. ये ब्लास्ट किलन में कोयला जलाकर घुमाने के दौरान हुआ. इस हादसे में अबतक 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये पूरा मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का है.
राहत बचाव का काम जारी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों की पहचान की जारी है. शुरुआती जांच में ये सामने आया है कि धमाका प्लांट में किसी तकनीकी खराबी या दबाव के कारण हुआ है. फिलहाल टीम जांच कर रही है.
दोषियों पर होगी कार्रवाई : मंत्री टंकराम वर्मा
इस घटना पर मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा है कि इस मामले में जांच होनी चाहिए. मजदूरों की मौत कैसे हुई है, किन परिस्थितियों में हुई है, सुरक्षा के उपकारण थे या नहीं थे, सभी विषयों की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
