CG : महतारियों के लिए जरूरी खबर, 20 हजार महिलाएं पते पर नहीं, मृत्यु के कारण हटे 82 हजार नाम…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की महतारियों के लिए जरूरी खबर है. जहां महतारी वंदन योजना में सत्यापन और ई-केवाईसी के बाद लाभार्थियों की संख्या में कमी आई है. अभी भी 57 हजार महिलाओं ने e-KYC नहीं कराया है. इसमें से करीब 20 हजार महिलाएं अपने दर्ज पते पर नहीं मिलीं. वहीं, 82 हजार महिलाओं के नाम मृत्यु हो जाने के कारण सूची से हटाए गए हैं.
महतारी वंदन योजना में क्यों घटी महिलाओं की संख्या?
इस तरह से पात्र महिलाओं की संख्या करीब 1 लाख 39 हजार घट गई है. प्रदेश में महतारी वंदन योजना की शुरुआत मार्च 2024 में हुई थी. इसके लिए 70 लाख 27 हजार आवेदन मिले थे. परीक्षण के बाद 70 लाख 9 हजार महिलाएं इस योजना के लिए पात्र पाई गईं और मार्च 2024 में ही इन्हें पहली किस्त जारी की गई.
e-KYC कराना जरूरी
अधिकारियों के मुताबिक मृत लाभार्थियों की जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मिलती है, इसके आधार पर ऑनलाइन डेटा हर महीने अपडेट किया जाता है. इस तरह से लाभार्थियों की संख्या 69 लाख बची थी. इस बीच सरकार ने नवंबर 2025 तक ई-केवीईसी कराना अनिवार्य किया.
खाद्य विभाग में 65 लाख 2 हजार महिलाओं ने ई-केवाईसी कराया था. महिला एवं बाल विकास विभाग ने इन्हें पात्र माना. शेष 4 लाख को नवंबर तक ई-केवाईसी कराना था. इसमें से 3 लाख 43 हजार ने ई-केवाईसी कराया. अब भी 57 हजार महिलाओं की ई-केवाईसी लंबित है.
महतारी वंदन योजना की 23वीं किस्त जारी
अब तक इस योजना की 23वीं किस्त जारी हो गई है, वहीं योजना के तहत मार्च 2024 से जनवरी 2026 तक कुल 14 हजार 948 करोड़ रुपए की राशि सीधे महिलाओं के खातों में भेजी जा चुकी है. अधिकारियों के मुताबिक ई-केवाईसी अनिवार्य है. इसके बिना योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
