बीजापुर में नक्सली सरेंडर : 52 नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, 1.41 करोड़ रुपये से ज्यादा का था इनाम
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। 52 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ते हुए सरकार की पुनर्वास योजना के तहत आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें 21 महिलाएं और 31 पुरुष नक्सली शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आत्मसमर्पण करने वाले 52 में से 49 नक्सलियों पर कुल 1.41 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था।

सरेंडर के बाद 50 हजार की तत्काल मदद
पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि सभी आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को तत्काल 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा, ताकि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।
जनवरी में अब तक 168 नक्सलियों ने किया सरेंडर
पुलिस के मुताबिक, साल 2025 में 1500 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। वहीं 2026 के जनवरी महीने की 15 तारीख तक 168 से अधिक नक्सली सरेंडर कर चुके हैं। इनमें सुकमा से 29, दंतेवाड़ा से 63, सुकमा से 26 और बीजापुर से 52 नक्सली शामिल हैं।
बड़े कैडर के नक्सली भी शामिल
पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में डिवीजनल कमेटी सदस्य लक्खू उर्फ अनिल, और पार्टी कमेटी सदस्य लक्ष्मी मांडवी व चिन्न सोढ़ी उर्फ शांति शामिल हैं। इन तीनों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था। इसके अलावा अन्य कई नक्सलियों पर 5-5 लाख 19 कैडर पर 2-2 लाखऔर 14 कैडर पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित था। कुल मिलाकर 49 नक्सलियों पर 1.41 करोड़ रुपये का इनाम था।
