‘अशिक्षा, गरीबी और लालच देकर धर्म परिवर्तन कराना उचित नहीं…’, धर्मांतरण पर CM साय का बड़ा बयान
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं बीते दिनों कांकेर में धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल मचा था. वहीं अब धर्मांतरण को लेकर CM विष्णु देव साय का बयान भी सामने आया है.
धर्मांतरण के लेकर CM साय ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण होना ठीक बात नहीं है. अपनी इच्छा से धर्म अपनाता है तो कोई दिक्कत नहीं है. अशिक्षा, गरीबी और लालच देकर धर्म परिवर्तन किया जाता है, तो कतई उचित नहीं है. इसका विरोध होना चाहिए.
