January 13, 2026

‘हिन्दू खतरे में नहीं है’, भूपेश बघेल ने कहा- भक्तों का पता नहीं, प्रदीप और धीरेन्द्र शास्त्री की हालत सुधर गई

BHUPESH BAGHELLLL1

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज के कथावाचक अंधविश्वास फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुर्ग में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में हिंदू कभी खतरे में नहीं थी। लेकिन जब से बीजेपी और आरएसएस सत्ता में आई हैं तब से हिन्दू खतरे में यह डर दिखाकर तीन बार चुनाव जीत लिया है।

अखिल भारतीय एससी, एसटी, ओबीसी संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और यहां तक की अल्पसंख्यक भी खतरे में नहीं है। बीजेपी केवल डर फैलाकर राजनीति कर रही है।

हमें पता है पूजा कैसे करनी है
भूपेश बघेल ने कहा कि, कथावाचक भगवान के बारे में नहीं बताकर अब टोटके बताते हैं। उन्होंने कहा कि आज समाज जितना पढ़ा-लिखा होता जा रहा है, उतना ही अंधविश्वासी भी है। आम लोग इन कथावाचकों से ज्यादा जानते हैं कि शिव कौन हैं, हनुमान कौन हैं और हमें इनकी पूजा कैसे करनी है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में इस समय दो महाराज आ रहे हैं। एक प्रदीप महाराज और दूसरे धीरेंद्र शास्त्री महाराज। ये न तो भगवान शिव के बारे में बताते हैं और न ही हनुमान के बारे में, केवल टोटका और अंधविश्वास की बातें करते हैं।

उन्होंने कहा कि जो लोग वहां जाते हैं इतना पैसा चढ़ाते हैं, इतना विधि विधान करते हैं, लेकिन उनकी स्थिति सुधरी है या नहीं पता नहीं। लेकिन इन दोनों महाराज की हालत बहुत सुधर गई है। हमारे सभी महापुरुषों ने समाज से अंधविश्वास को दूर किया है। लेकिन आज लोग इन महराजों के कारण अंधविश्वास की ओर जा रहे हैं।

बीजेपी डर दिखाकर राजनीति कर रही है
हिन्दुत्व को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि, आजादी की लड़ाई के समय हिंदू खतरे में नहीं था। देश आजाद हुआ, तब भी खतरा नहीं था। हमारे देश में मुगलों का शासन रहा, सुल्तानों का शासन रहा, मुसलमान सत्ता में रहे, लेकिन तब भी हिंदू को कोई खतरा नहीं था। जब से आरएसएस और बीजेपी की सरकार बनी है, तब से हिंदू खतरे में है की बात की जा रही है। यही डर दिखाकर आज यह लोग शासन कर रहे हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!