January 13, 2026

CG : उदंती–सीतानदी टाइगर रिज़र्व में जंगल काटकर खेती करना चाह रहे थे लोग, 53 गिरफ्तार

DMTTT

धमतरी। छत्तीसगढ़ के उदंती–सीतानदी टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। कोंडागांव जिले से आए 53 लोगों को टाइगर रिज़र्व के कोर एवं बफर क्षेत्र में खेती के उद्देश्य से अवैध रूप से प्रवेश करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

वन विभाग की तीन परिक्षेत्रों की संयुक्त टीम ने महानदी कैंप एरिया और हाथी–तेंदुआ वन्यजीव विचरण क्षेत्र में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान मौके पर पेड़ों की कटाई की जा रही थी। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में लिया और उनके पास से 53 कुल्हाड़ियां जब्त की।

जंगल काटकर खेती करना चाहते थे आरोपी
वन विभाग के अनुसार, आरोपी टाइगर रिज़र्व के संवेदनशील क्षेत्र में जंगल साफ कर खेती करने की तैयारी में थे, जिससे वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास को गंभीर नुकसान पहुंच सकता था। इस कार्रवाई से वन्यजीवों और जंगलों को बड़े नुकसान से बचा लिया गया।

53 आरोपी भेजे गए जेल
गिरफ्तार सभी 53 आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 और भारतीय वन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि टाइगर रिज़र्व और अभयारण्यों में अवैध गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी और भविष्य में भी सख्त निगरानी व कार्रवाई जारी रहेगी। गौरतलब है कि उदंती–सीतानदी अभयारण्य का क्षेत्र धमतरी और गरियाबंद दोनों जिलों में फैला हुआ है, जबकि डीएफओ कार्यालय गरियाबंद में स्थित है। ऐसे में दोनों जिलों की संयुक्त निगरानी के तहत यह कार्रवाई की गई है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!