January 12, 2026

CG : तांत्रिक क्रिया कर रहे व्यापारी समेत तीन की मौत; फार्म हाउस में मिली लाश, बैगा ने 5 लाख लेकर 2.5 करोड़ बनाने का दिया था लालच

rygd

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में खौफ और सनसनी फैला दी है। बरबसपुर स्थित एक निजी फार्महाउस में स्क्रैप व्यापारी अशरफ मेमन समेत तीन लोगों के शव संदिग्ध हालात में मिले हैं। बताया जा रहा है कि तीनों बीती रात एक बैगा के साथ तांत्रिक क्रिया में शामिल थे। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बैगा समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

2.5 करोड़ दिलाने का लालच बना मौत की वजह?
मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बिलासपुर निवासी बैगा राजेन्द्र कुमार ने मृतकों को दावा किया था कि यदि वे उसे 5 लाख रुपये दें, तो वह तांत्रिक क्रिया के माध्यम से यह रकम 2.5 करोड़ में बदल सकता है। लालच और अंधविश्वास में फंसे तीनों व्यक्तियों ने बैगा की बात मानकर रात में विशेष पूजा रखवाई।

पूजा के दौरान बैगा ने एक-एक कर स्क्रैप व्यापारी अशरफ मेमन, कोरबा के एक युवक और बिलासपुर निवासी एक युवक को कमरे में बुलाया। बताया जा रहा है कि बैगा ने हर व्यक्ति को एक नींबू दिया और उन्हें 15 से 30 मिनट तक कमरे में अकेला बंद किया। जब अंतिम बार कमरे का दरवाज़ा खोला गया, तो तीनों मृत पाए गए।

बिलासपुर से आए सहयोगी ने बताया अंदर की कहानी
घटनास्थल पर मौजूद बिलासपुर के अमेरी निवासी अश्विनी कुर्रे ने पुलिस को बताया कि कमरे के अंदर केवल बैगा और उसका एक साथी था, जबकि राजेन्द्र और दूसरा सहयोगी बाहर मौजूद थे। जैसे ही पूजा का हिस्सा आगे बढ़ा, बैगा ने दावा किया कि तांत्रिक प्रक्रिया के लिए व्यक्तियों को अकेला रखना जरूरी है। लेकिन कुछ ही देर में कमरे से कोई आवाज नहीं आई और दरवाज़ा खोलने पर तीनों की मौत हो चुकी थी।

जहर देकर मारने की आशंका, पुलिस ने जांच तेज की
पुलिस को संदेह है कि तीनों की जहर देकर हत्या की गई हो। मौके से कुछ संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शहर में तिहरे मौत के इस मामले को लेकर भय और कौतूहल दोनों का माहौल है।

कोरबा एसपी ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर मामले की दिशा स्पष्ट होगी। फिलहाल बैगा राजेन्द्र कुमार, उसका साथी और एक अन्य व्यक्ति हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है।

error: Content is protected !!