CG : हिडमा से भी बड़ा था नक्सली रामधेर मज्जी!, एनकाउंटर के डर से 12 साथियों के साथ छोड़ा हथियार
खैरागढ़/छुईखदान/गंडई । छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों के जारी ऑपरेशन के बीच खैरागढ़ में 12 खूंखार नक्सलियों ने हथियार डाले हैं। इसमें सेंट्रल कमेटी मेंबर रामधेर मज्जी भी शामिल है। इसने अपने 11 साथियों के साथ सरेंडर किया है। इतने बड़े नक्सलियों ने हथियार के साथ सरेंडर किया है।
खूंखार नक्सली रामधेर मज्जी समेत 12 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इनामी रामधेर मज्जी (Ramdher Majji Surrender) पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था. इन नक्सलियों में 6 महिलाएं भी शामिल हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की पुलिस के लिए नक्सली रामधेर बड़ी चुनौती था. सरेंडर नक्सली रामधेर मज्जी एमएमसी जोन में सीसी मेंबर के रूप में कर रहा था.

MMC जोन का खत्मा!
ये 12 नक्सली छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के बकरकट्टा थाना में सरेंडर किया है. सरेंडर करने वालों में बड़े नक्सली कैडर के सदस्य जिसमें, सीसी मेंबर, डीवीसीएम, एसीएम और अन्य स्तर के बड़े नक्सली शामिल हैं. इन नक्सलियों ने AK-47 और अन्य हथियारों के साथ सरेंडर किया है.बताया जा रहा है कि सीसी मेंबर रामधेर मज्जी के सरेंडर के बाद नक्सलियों का MMC जोन लगभग खत्म हो गया.
रामधेर मज्जी समेत इन नक्सलियों ने किया सरेंडर
CCM रामधेर मज्जी DVCM चंदू उसेंडीDVCM ललिताDVCM जानकीDVCM प्रेमACM रामसिंह दादाACM सुकेश पोट्टमPM लक्ष्मीPM शीलाPM सागरPM कविताPM योगिता
