January 12, 2026

CG : SIR के फॉर्म ने सुलझाई मिसिंग केस की गुत्थी, 13 साल बाद घर लौटी लापता बेटी

KNDFDD

कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 13 साल पहले लापता हुई एक किशोरी, सुनीता यादव, स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) ड्राइव की वजह से अपने परिवार से दोबारा मिल पाई। 2012 में करीब 14 साल की उम्र में घर से भागी सुनीता, अब रायपुर में रहती है। हाल ही में SIR प्रक्रिया के तहत पहचान पत्र जमा करने के लिए उसे अपने पुराने घर और माता-पिता से जुड़े दस्तावेज चाहिए थे, जो उसके पास नहीं थे। इसी वजह से उसने 13 साल बाद अपने घर वापसी का फैसला किया।

रायपुर में बसाया घर
13 साल पहले गायब हुई नाबालिग का नाम सुनीता यादव है. अब वो रायपुर में रह रही है और शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रही है. पुलिस के पूछने पर कि इतने साल वह कहां थी और परिवार वालों से संपर्क क्यों नहीं किया के सवाल पर सुनीता ने बताया कि पारिवारिक तनाव और पिता की मारपीट से तंग आकर उसने घर छोड़ दिया था. रायपुर में एक महिला के घर में काम करते-करते उसने अपना जीवन बसाया, बाद में वहीं उसकी शादी भी हुई. इसी दौरान वह धीरे-धीरे अपने पुराने जीवन से पूरी तरह कट गई.

सालों बाद वापस घर की कैसे आई याद
सुनीता यादव से जब ये पूछा गया कि इतने साल बाद वह अपने घर क्यों लौटी तो उसने बताया कि रायपुर में एसआईआर की प्रक्रिया चल रही है. SIR के लिए वोटर आईडी बनाने में माता-पिता के परिचय पत्र, मतदाता सूची में नाम और अन्य दस्तावेजों की जरूरत पड़ी. उसके पास ये दस्तावेज मौजूद नहीं थे, इसलिए उसे रायपुर से सीधे केशकाल आना पड़ा. सुनीता ने कहा कि वर्षों तक घर लौटने की इच्छा होने के बावजूद पिता के डर और पुराने घटनाक्रम के कारण वह वापस आने की हिम्मत नहीं जुटा पाई. लेकिन SIR के दस्तावेजों की आवश्यकता ने उसे अपने परिवार के पास वापस पहुंचा दिया.

12 से 13 साल बाद वो बालिका खुद थाने पहुंची. उसने बताया कि वोटर आईडी की डीटेल्स लेने के लिए केशकाल आई थी. उनसे पूछताछ की जा रही है. घरवालों ने लड़की को बताया कि गुम होने की शिकायत थाने में दर्ज की गई थी जिसके बाद परिवार के साथ सुनीता यादव थाने पहुंची- ज्ञानेंद्र सिंह चौहान, केशकाल थाना प्रभारी

केशकाल थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने आग बताया कि सुनीता के अचानक लौट आने पर पुलिस ने उसे दस्तयाब (उपलब्ध या मिल गया) करते हुए विस्तृत बयान लिया, जिसके आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. सुनीता ने बताया कि अब वह समय समय पर केशकाल आएगी और अपने माता पिता से मिलेंगी.

error: Content is protected !!