January 13, 2026

छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ : 12 माओवादी ढेर, 3 जवान शहीद, 2 जवान जख्मी

NAXALI MUTHBHED

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में अबतक 12 नक्सली मारे गए हैं. इस मुठभेड़ में 3 जवान भी शहीद हुए हैं. 2 जख्मी जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी दोनों जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

एनकाउंटर में 12 नक्सली ढेर, 3 जवान शहीद, 2 जख्मी
बीजापुर और दंतेवाड़ा जिला की सीमा क्षेत्र के पश्चिम बस्तर डिवीजन इलाके में नक्सल विरोधी अभियान जारी है. अब तक 12 माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ स्थल से SLR राइफलें, 303 राइफलें और अन्य हथियार-गोलाबारूद बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ में 3 जवान शहीद, 2 जवान जख्मी हुए हैं.

मुठभेड़ में अबतक 12 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं. हमारे डीआरजी के 3 जवान भी इस एनकाउंटर में शहीद हुए हैं. 2 जवान जख्मी हैं जिनका इलाज जारी है. मौके पर अभी भी मुठभेड़ जारी है. अतिरिक्त फोर्स मौके के लिए रवाना किया गया है. मारे गए माओवादियों की पहचान करना बाकी है. ऑपरेशन पूरा होने के बाद पूरी डिटेल साझा की जाएगी: सुंदरराज पी. बस्तर आईजी.

सुबह 9 बजे से मुठभेड़ जारी
पुलिस अधीक्षक, बीजापुर, डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिला बीजापुर–दंतेवाड़ा अंतरजिला सीमा क्षेत्र के पश्चिम बस्तर डिवीजन इलाके में आज सुबह 9 बजे से DRG दंतेवाड़ा–बीजापुर, STF और CoBRA, CRPF की संयुक्त टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन संचालित किया जा रहा है. इस अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच सुबह 9 बजे से लगातार रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा निर्णायक एवं आक्रामक कार्रवाई जारी है.

बस्तर आईजी ने दी जानकारी
बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पट्टलिंगम ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से अब तक 12 माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ स्थल से SLR राइफलें, 303 राइफलें और अन्य हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किए गए हैं. माओवादियों के शवों की पहचान अभी बाकी है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!