January 14, 2026

राजभवन का बदल गया है नाम, जानें क्या होगा, 2024 के प्रस्ताव को मिली केंद्र सरकार की मंजूरी

raj_bhawan_raipur

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्यपाल के सरकारी निवास का नाम बदल दिया गया है। अब इसका नाम लोकभवन कर दिया गया है। पहले राज्यपाल के निवास को राजभवन के नाम से जाना जाता था लेकिन अब इसका नाम बदल दिया गया है। नाम बदलने की जानकारी मंगलवार को राज्यपाल निवास के अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि राजभवन का नाम बदलकर ‘लोकभवन’ करने का फैसला किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राजभवन अब ‘लोकभवन’ के नाम से जाना जाएगा। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार राज्यपाल के सचिव डॉक्टर सीआर प्रसन्ना ने राजभवन का नाम परिवर्तित कर लोकभवन करने का आदेश जारी कर दिया है।

2024 में दिया गया था सुझाव
राज्यपाल के सचिव ने बताया कि राज्यपालों के सम्मेलन-2024 में राजभवनों का नाम बदलकर लोकभवन करने का सुझाव दिया गया था। इसी के अनुरूप गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के परिपालन में अब से सभी शासकीय प्रयोजनों के लिए राजभवन का नाम लोकभवन के नाम से पढ़ा और लिखा जाएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ के मौजूदा राज्यपाल का नाम रमेन डेका है।

क्यों बदला गया है नाम
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल राज्यपालों के सम्मेलन के दौरान राजभवन शब्द को लेकर चर्चा हुई थी। चर्चा के दौरान कहा गया था कि राज भवन नाम औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाता है। इसलिए, राज्यपालों और उपराज्यपालों के कार्यालयों को अब लोक भवन और लोक निवास के नाम जाना चाहिए। इस चर्चा को केंद्रीय गृहमंत्रालय ने मंजूरी दे दी है जिसके बाद छत्तीसगढ़ के राजभवन का नाम बदल दिया गया है।

कहां है छत्तीसगढ़ का राजभवन
छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में राजभवन स्थित है। अभी का राजभवन 1899 से सर्किट हाऊस हुआ करता था। राजभवन परिसर करीब 4 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां की अधोसंरचना एवं इसका विस्तार राजभवन के वर्तमान जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया गया। राजभवन एक आधुनिक भवन के रूप में विकसित किया गया है। राजभवन में अधिकारिक समारोहों का आयोजन किया जाता है।

error: Content is protected !!