January 12, 2026

‘मैं बीजेपी में जा रहा हूं’, सचिन पायलट को सीनियर नेता ने थमाया इस्तीफा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमकर हंगामा

dmt cong

धमतरी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट एक दिन के धमतरी दौरे पर थे। सचिन पायलट के कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने जमकर लड़ाई की। सचिन पायलट की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। वहीं, पार्टी से नाराज चल रहे सीनियर कांग्रेस नेता देवेंद्र अजमानी ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहना पर मेयर टिकट में दलाली करने का आरोप लगाया। सचिन पायलट के सामने ही उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जा रहे हैं।

43 साल से संगठन से जुड़ा हूं
देवेंद्र अजमानी करीब 43 साल से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। वह जिला स्तर पर कई पदों में भी रहे हैं। उनकी गिनती पार्टी के सीनियर नेताओं में होती है। उन्होंने कांग्रेस से अपना इस्तीफा सचिन पायलट को सौंपा। अजमानी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह सनकी हैं। उन्होंने बताया कि देवेंद्र अजमानी को पार्टी ने 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया है।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, बुधवार को सचिन पायलट कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धमतरी पहुंचे थे। यहां कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी की कमजोरियों को उजागर किया जिसके बाद हंगामा होने लगा। देवेंद्र अजमानी ने आरोप लगाया कि धमतरी में आज बीजेपी का मेयर इसलिए है कि महापौर चुनाव में डमी प्रत्याशी खड़ा नहीं करने के लिए पार्टी के जिला अध्यक्ष के साथ पैसे का लेन-देन हुआ था।

इसके बाद अजमानी और जिला अध्यक्ष के बीच जमकर बहस हुई बात मारपीट तक पहुंच गई हालांकि यहां मौजूद दोनों के समर्थकों ने पकड़ा। जिला अध्यक्ष शहर लोहना ने अजमानी को बीजेपी का दलाल बताया। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी के कार्यक्रम में अक्सर दिखाई देते हैं।

इस्तीफा देकर बीजेपी में जाने की घोषणा
इस पूरे हंगामे के बाद पार्टी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र अजमानी ने कहा कि वह सचिन पायलट के सामने अपनी बात रखना चाहते थे। लेकिन उन्हें अपनी बात नहीं रखने दी गई है। उन्होंने कहा कि मैं करीब 43 साल से कांग्रेस से जुड़ा हुआ हूं। यहां मेयर के चुनाव में कांग्रेस के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी को ‘वॉकओवर’ दिया। अजमानी ने कहा कि मैं कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो रहा हूं।

error: Content is protected !!