January 15, 2026

छत्तीसगढ़ 10वीं–12वीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल जारी, 20 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं, देखें लिस्ट

EXAMMMM

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लाखों विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने नए साल से पहले ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक समय सारणी (CGBSE 10th 12th Exam Date) जारी कर दी है। इस बार विद्यार्थी पहले से अपनी तैयारी की योजना बना सकेंगे, क्योंकि बोर्ड ने परीक्षा तिथियां समय रहते सार्वजनिक कर दी हैं।

बोर्ड सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि 12वीं बोर्ड परीक्षा (12th Board Time Table) 20 फरवरी 2026 से शुरू होकर 18 मार्च 2026 तक चलेगी। वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा (10th Board Time Table) 21 फरवरी 2026 से शुरू होकर 13 मार्च 2026 तक संपन्न होगी। दोनों परीक्षाओं के दौरान होली के दिन कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी, ताकि विद्यार्थियों को त्योहार का पूरा समय मिल सके।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!