January 22, 2026

छत्तीसगढ़ में ATS की बड़ी कार्रवाई, दो नाबालिग संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार, एक के पिता CRPF के जवान

ats cg

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो संदिग्ध आतंकी पकड़े गए हैं। छत्तीसगढ़ में ISIS अपना नेटवर्क बनाने की कोशिश कर रही थी। रायपुर एटीएस ने 2 संदिग्ध लड़कों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इनका कनेक्शन दिल्ली बम धमाकों से भी जुड़ा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, जिन दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से एक रायपुर का रहने वाला है तो दूसरा दुर्ग का रहने वाला बताया जा रहा है।

दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद छत्तीसगढ़ में भी संदिग्ध आतंकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। जानकारी के छत्तीसगढ़ में एटीएस ने दो नाबालिग युवकों को हिरासत में लिया है। रायपुर के संतोषी नगर में एक CRPF जवान का बेटा और भिलाई के ऑटोचालक के बेटे को संदिग्ध आतंकी के तौर पर हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, दोनों ही युवक मुस्लिम समुदाय से हैं।

ISIS ने सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों से संपर्क किया था। यहां लोगों को उकसाने की साजिश रची जा रही थी। बताया जा रहा है कि भारत विरोधी गतिविधियों और जिहादी विचारधारा का सोशल मीडिया अकाउंट में यह प्रचार प्रसार कर रहे थे।

क्या बोले डेप्युटी सीएम
डेप्युटी सीएम विजय शर्मा ने कहा- लंबी जांच के बाद ATS को बड़ी सफलता मिली है। रायपुर के दो युवा ISIS से जुड़े हुए थे। इस ग्रुप के लिए काम करने वाले पाकिस्तान के मॉड्यूल सोशल मीडिया में एक्टिव थे। UAPA की धाराओं के तहत इनको गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। विजय शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान में जो लोग सक्रिय है यह उनसे प्रेरित थे। वहां से ही इन्हें काम करने का दिशा निर्देश मिलते थे।

उन्होंने बताया कि यह दोनों भारत विरोधी ताकत से प्रभावित होकर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के और भी प्रकरण अगर सामने आते हैं तो सख्ती के साथ कार्रवाई होगी। उन्होंने ATS को बधाई दी है।

मोबाइल में मिले इनपुट
जानकारी के अनुसार, जांच एजेंसियों को इनके पास मिले मोबाइल से कई कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाले मैसेज और वीडियो संदेश मिले हैं। ISIS इन नाबालिगों के जरिए से अंदरूनी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहा था।

error: Content is protected !!