छत्तीसगढ़ स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर तीन दिवसीय राज्योत्सव की शुरुआत, सांसद ने गिनाईं उपलब्धियां
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ की स्थापना की 25 वर्षगांठ के मौके पर रविवार को बेमेतरा शहर के बेसिक मैदान में तीन दिवसीय राज्योत्सव की शुरुआत हुई। लोकसभा सांसद दुर्ग विजय बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर राज्योत्सव का आगाज किया।
राज्योत्सव के शुभारंभ से पहले स्थानीय लोक कलाकारों व स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। मुख्य अतिथि विजय बघेल ने राज्योत्सव स्थल आगमन पर पहले विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी, स्टॉलों का अवलोकन किया। जिले की विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रम पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई हैं। स्टॉल में शासन की योजनाओं की प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण भी किया जा रहा है। विजय बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया। हमारी सरकार उनके सपने व छत्तीसगढ़ की जानता की बेहतर सेवा कर छत्तीसगढ़ को संवारने का काम बखूबी कर रही है। उन्होंने अपनी व वर्तमान विष्णुदेव साय की सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को नौकरी के साथ ही लखपति दीदी, महतारी वंदन योजना से स्वावलंबी बना रही है। युवाओं के लिए विभिन्न विभागों व क्षेत्र में भी नौकरी के द्वार खोले हैं। सरकार ने किसानों के हित में भी बेहतर फैसले लिए हैं। उनकी खुशहाली की योजनाएं चला रही हैं। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस व छत्तीसगढ़ राज्य की जानकारी दी। जिले का प्रतिवेदन पेश किया। विधायक बेमेतरा दीपेश साहू व विधायक साजा ईश्वर साहू ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) के हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी।
