January 23, 2026

CG : धान खरीदी से पहले खतरे की घंटी, समितियों के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान, राजधानी में हुई बैठक

BBBB

रायपुर./ बेमेतरा । छत्तीसगढ़ में अगले माह 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू होगी। इसे लेकर तैयारी जारी है। इस तैयारी के बीच में धान खरीदी केंद्र में काम करने वाले सहकारी समिति के कर्मचारी हड़ताल में जाने वाले वाले हैं। इसे लेकर रायपुर में छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ की बैठक हुई।

इस बैठक में इसी माह 24 अक्तूबर को जिला स्तर पर व 28 अक्टूबर को राज्य स्तर में रैली निकाल कर तीन सूत्रीय मांगों को लेकर दिया जाएगा। मांग पूरी नहीं हुई तो तीन नवंबर से इन कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू होगी।

संघ के नेताओं ने बताया कि कई बार लिखित मांग पत्र सौंपी गई है। हमारी तीन सूत्रीय मांग पर पहल नहीं की गई है। इससे छत्तीसगढ़ प्रदेश के 2058 सहकारी समिति में कार्यरत लगभग 13 हजार कर्मचारियों में शासन-प्रशासन के प्रति असंतोष व्याप्त है।

धान खरीदी में प्रदेश के सभी धान उपार्जन केन्द्रों से सामान अनुपात में समय पूर्व धान परिवहन नहीं होने से विपणन संघ द्वारा धान सुखत/शार्टज की राशि समितियों को दी जाने वाली कमीशन से काट ली जाती है, जिससे समिति तबाह हो रही है। हमारी लंबित तीन सूत्रीय मांगो को शीघ्र पूर्ति करने ज्ञापन सौंपा जाएगा। गौरतलब है कि बीते साल बेमेतरा जिले में 129 खरीदी केंद्र में एक लाख 57 हजार 633 किसान से 9 लाख 37 हजार 107 टन धान की खरीदी हुई है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!